There are no items in your cart
Add More
Add More
Item Details | Price |
---|
1- किस अधिनियम द्वारा ग्राम सेवक को ग्राम विकास अधिकारी से प्रतिस्थापित किया गया -
Ans- राजस्थान पंचायती राज संशोधन अधिनियम 2021
2- राजस्थान लोक सेवा आयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए-I- आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य राजस्थान के राज्यपाल द्वारा नियुक्त होते हैं.
II- आयोग के अध्यक्ष या कोई अन्य सदस्य केवल राष्ट्रपति की आज्ञा से अपने पद से हटाए जा सकते हैं
Ans- I व II दोनो सही है
(Exp - राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष व सदस्य अपने पद ग्रहण की तारीख से छह वर्ष की अवधि तक या 62 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक अपना पद धारण करेगा।RPSC के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल करता है लेकिन पद से हटाने की शक्ति राष्ट्रपति को है।)
3- तहसीलदार की नियुक्ति होती है -Ans - राजस्व मंडल द्वारा
चयन राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है जबकि नियुक्ति राजस्व मंडल द्वारा की जाती है
4- निम्नलिखित में से कौन सा एक राजस्थान अरबन ड्रिंकिंग वॉटर सीवरेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड का हिस्सा नहीं है?Ans -राजस्थान हाउसिंग बोर्ड
5- राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में निम्नलिखित प्रश्नों पर विचार कीजिए-Ans - I तथा II दोनो सही है
6- 2023 में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान सूचना आयोग की एक पीठ की स्थापना किस शहर में किया जाना स्वीकृत किया गया है?Ans - जोधपुर
7- कोई भूखा न सोए इसका किस योजना से सम्बंध है -Ans - इंदिरा रसोई योजना
8-राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सम्बंध में निमलिखित कथनो पर विचार कीजिएAns - केवल II सही है
9- 2014 नरपत मल लोढ़ा की अध्यक्षता में गठित समिति निम्न में से किसी विषय के संबंध में हैAns - लोकायुक्त
10-निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु लोक वस्तु नहीं है -
Ans - कारें
11-मुद्रास्फीति के संदर्भ में कथनो पर ध्यान दीजिए -
Ans - कथन A तथा B दोनो सही है हेडलाइन मुद्रास्फीति, मुद्रास्फीति का कच्चा आँकड़ा है जो कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार पर तैयार की जाती है। हेडलाइन मुद्रास्फीति में खाद्य एवं ईंधन की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव को भी शामिल किया जाता है। कोर मुद्रास्फीति वह है जिसमें खाद्य एवं ईंधन की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव को शामिल नहीं किया जाता है।12-इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना के सबँध में निमांकित कथनो पर विचार कीजिए -
Ans -केवल I सही है 13- निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सकल राजकोषीय घाटे के सूत्र को दर्शाता है
Ans -सकल राजकोषीय घाटा = शुद्ध घरेलू उधार +RBI से उधार + विदेशी उधार सरकार पैसा उधार लेकर राजकोषीय घाटे को पूरा करती है। एक तरह से, एक वित्तीय वर्ष में सरकार की कुल उधार आवश्यकताएं उस वर्ष में राजकोषीय घाटे के बराबर होती हैं।14- औषधि क्षेत्र के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है -
Ans - भारत वैक्सीन निर्माण में वैश्विक उतपादन का 80 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है भारत केवल 60% हिस्सेदारी रखता है 15-वैश्विक ख़ुशहाली सूचकांक 2023 में भारत किस क्रम पर है
Ans - 12616-ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है -
Ans - वर्ष 2021 के अंत में इस क्षेत्र में 5.3 करोड़ रोज़गार सृजन कियाकेवल 19 मिलियन (1.9 करोड़ रोजगार) सृजन किया 17-कौनसा राजकोषीय नीति का उपकरण नहीं है
Ans - ब्याज दर ब्याज दर मौद्रिक नीति का उपकरण है 18- इनमें से कौन सा उपाय चयनात्मक साख नियंत्रण के संबंध में सही विकल्प नहीं है -
Ans - सरकारी प्रतिभूतियों को बेचना यह मात्रात्मक साख नियंत्रण में सम्मिलित है 19- राजस्थान में अटल भूजल योजना के लिए कौन सा कथन सही है
Ans - A व B दोनो 20- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना का कौनसा तथ्य सही नहीं है -
Ans - लघु क्षेत्र के उद्यमियों को 15 करोड़ तक के ऋण पर 4% ब्याज अनुदान दिया जाता है
8% interest subvention - for loan amount Up to 25 Lakh , 6% interest subvention - for loan amount from 25 Lakh to 05 Crore , 5% interest subvention - for loan amount from 05 Crore to 10 Crore
21- वर्ष 2022-23 में राजस्थान के सेवा क्षेत्र के प्रचलित मूल्यों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन में किस उपक्षेत्र का सर्वाधिक योगदान रहा
Ans - व्यापार, होटल एवं जलपान गृह
22- वर्ष 2022-23 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार, सांकेतिक अथवा प्रचलित मूल्यों पर भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कितना प्रतिशत भाग राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद के होने का अनुमान हैAns - 5.18 %
23-राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम -II परियोजनाAns - विश्व बैंक
24- राजस्थान में PM कुसुम A के लिए किसे ज़िम्मेदारी दी गई है -Ans - राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड
25- राजस्थान में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है?Ans -14 दिसंबर
हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है।
26-राजस्थान के राजकोषीय दायित्व और बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) एक्ट कब अधिनियमित किया गया?Ans - 2005
27- 2022-23 में किस क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि का अनुमान हैAns - उद्योग क्षेत्र
28-इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना का उद्देश्य क्या हैAns - मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन के बारे में जागरूकता पैदा करना
29- निम्नलिखित में से कौनसी एक स्वापक पीड़ाहारी हैAns - मार्फ़िन
30- निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) एवं दूर दृष्टि दोष (हाइपर मेट्रोपिया) को ठीक किया जा सकता है?Ans - अवतल एवं उत्तल लेंस
31- निम्नलिखित में से कौनसी योजना ग्रामीण क्षेत्रों को सामाजिक, आर्थिक और भौतिक रूप से टिकाऊ क्षेत्र बनाने का प्रयास है
Ans - श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन
32-किस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती एवं धात्री महिलाओं व उनके बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार करना हैAns - इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
33- 23 अगस्त को LCA से अस्त्र मिसाइल का परिक्षण -Ans - बियांड विजुआल रेंज़ हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
34-श्रीहरिकोटा से अप्रेल 2023 में टेलीयोस तथा ल्यूमलाइट उपग्रह का प्रक्षेपणAns - PSLV C55
35- यदि एक पदार्थ की एक विमा को नैनो रेंज़ तक घटा दिया जाए तो प्राप्त संरचनाAns - क्वांटम वेल
36- कौन सा विडियो फ़ाइल का प्रारूप नहीं हैAns - MP3
37- डिजिटल जानकारी की सबसे छोटी से बड़ी इकाईAns - bit , bite , KB , MB , GB , TB
38- ब्लड ग्रुप O वाले व्यक्ति में समूहजनAns - न तो A न ही B
a person with blood group O has neither A nor B agglutinogens.
39- निम्नलिखित में से कौनसा एक जीवानविय रोग हैAns - डेंगू
40- प्लासमोडियम की प्रजाति जो घातक मलेरिया का कारण बनती हैAns -फाल्सीपेरम
प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम , घातक मलेरिया का प्रेरक एजेंट, सबसे गंभीर मानव संक्रामक रोगों में से एक है।
More Will be updated soon ............
ras prelims answer key, ras 2023 answer key, ras 2023 solutions, ras pre 2023 paper. ras pre paper 2023